गणेश चतुर्थी 2020 : पूजा के दौरान राशि अनुसार इन मन्त्रों का जाप रहेगा शुभ

By: Ankur Fri, 21 Aug 2020 08:47:29

गणेश चतुर्थी 2020 : पूजा के दौरान राशि अनुसार इन मन्त्रों का जाप रहेगा शुभ

गणेश चतुर्थी का दिन गणपति जी के जन्मोत्सव के र्रोप में मनाया जाता हैं जो कि इस बार 22 अगस्त 2020, शनिवार को मनाया जाना हैं। आज के दिन सभी अपने घर में गणपति जी की स्थापना करते हैं। दिन में 11 बजकर 06 मिनट से दोपहर 01 बजकर 42 मिनट के मध्य गणेश जी के पूजन का शुभ मुहूर्त है। गणपति जी की आराधना आपके जीवन को सुखी, सुरक्षित और समृद्ध बनाती हैं। आज हम आपके लिए राशि अनुसार गणपति मंत्र लेकर आए हैं जिनका पूजा के दौरान जाप करना शुभ रहेगा। तो आइये जानते हैं इन मंत्रों के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,ganesh chaturthi poojan,mantra according to the zodiac ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, गणेश चतुर्थी पूजन, राशिनुसार मन्त्रों का जाप

मेष : ॐ अवनीश नमः।

वृषभ : ॐ गजवक्र नमः।

मिथुन : ॐ कीर्ति नमः।

कर्क : ॐ दुर्जा नम:।

सिंह: ॐ नमस्थेतू नम:।

कन्या : ॐ अवनीश नम:।

astrology tips,astrology tips in hindi,ganesh chaturthi poojan,mantra according to the zodiac ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, गणेश चतुर्थी पूजन, राशिनुसार मन्त्रों का जाप

तुला : ॐ गजकर्ण नम:।

वृश्चिक : ॐ विकट नम:।

धनु : ॐ यशस्कर नम:।

मकर : ॐ यंजकाय नम:।

कुंभ : ॐ विश्वराजा नम:

मीन : ॐ शशि-वर्णम नम:।

ये भी पढ़े :

# गणपति बप्पा से जुड़ी ये बातें बेहद रोचक, जानें और पाए इनका फायदा

# बिना दूर्वा के गणपति जी की पूजा है अधूरी, जानें इसका महत्व

# गणेश चतुर्थी 2020 : कोरोना काल में इस तरह करें गणपति जी को प्रसन्न, जानें पूजन विधि

# गणेश चतुर्थी 2020 : कब करें गणपति जी की स्थापना, जानें शुभ मुहूर्त

# गणेश चतुर्थी स्पेशल : गणपति की हर मूर्ति का अपना विशेष महत्व, मनोकामना अनुसार करें स्थापना

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com